Wednesday, September 27, 2006

अन्तर

साँझ का धुँधलका,
घिरते बादल,
मद्धिम पड़ती
किरणों की रोशनी !
अधखुला, टूटा,
दरवाजा !!!
और, दरार से झाँकतीं,
कुछ अधनंगी लाशें !
भयानक चीत्कारें -
तदन्तर -
करुण क्रन्दन !
थोड़ा आक्रोश
और -
एक साँत्वना भाषण !
कल -
इसे स्वर्ग कह्ते थे
आज -
कश्मीर कह्ते हैं

written by my dear husband.

1 comment:

  1. ur husband is truly gifted, i've become a fan of his writings.....its an excellent ever piece i've read on kashmir!

    ReplyDelete