Tuesday, October 03, 2006

तुमसे मिली जो ज़िन्दगी
बॉई मैने उस रात
सीचा तुम्हारे साथ से,
शब्दों से, बातों से

देखा कल सुबह उठ कर
फूटी थी उसमें सपनीली कोपँल
आए दो छोटे, नर्म, कोमल,
हरे धानी पत्ते

आओ; आकर देखो,
दो अपने प्यार की धूप,
और बताओ मुझे -
क्या ये पौधा
बन पाएगा वृक्ष किसी दिन ?
क्या हम बैठ पाएँगें
छाँव में इसकी इक दिन ?

I wrote it in Green park, New Delhi on june 1997

1 comment:

  1. आओ; आकर देखो,
    दो अपने प्यार की धूप,
    और बताओ मुझे -
    क्या ये पौधा
    बन पाएगा वृक्ष किसी दिन ?
    क्या हम बैठ पाएँगें
    छाँव में इसकी इक दिन ?

    ajeeb hai ye ishq bhi..

    jab na ho to lagta hai iske bina hum zinda hain

    aur jab ho jaye to lagta hai wo zindagi thi hi nahi...

    great Nimisha.. keep writing

    and pray for every 1 who is reading your lines, and praying as you did in GREEN PARK.

    ReplyDelete